Wednesday, January 6, 2021

सीबोट में सोया चला अब 14 डालर की ओर/CBoT soy may top $14-mark due to uncertainty over supplies from south America

 

सीबोट में सोया चला अब 14 डालर की ओर

 सीबोट  में सोयाबीन के भाव में लगातार तेजी बनी हुई है और अब ऐसा लगता है कि 14 डालर प्रति बुशल का स्तर छूने की ओर बढ़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि गत कुछ महीनों से सीबोट में सोयाबीन के भाव में लगातार तेजी आ रही है और कुछ महीने पहले 9 डालर के नीचे था लेकिन विगत दिनों यह 13 डालर का स्तर पार कर चुका है।

सोयाबीन में तेजी का प्रमुख कारण इस वर्ष विश्व में सोयाबीन की कमी होने के साथ ही पाम आयल की कमी और इसके भाव में आ रही तेजी है।

सोयाबीन और पाम आयल दोनों ही तेजी का अनेक वर्षो का रिकार्ड तोड़ चुके हैं।

जहां तक सोयाबीन का प्रश्न है इसमें तेजी का प्रमुख कारण दक्षिणी अमेरिका में शुष्क व गर्म मौसम है।

व्यापारियों का कहना है कि ला-नीना के कारण दक्षिणी अमेरिका में बारिश की कमी के साथ ही मौसम भी गर्म रहा जिससे ब्राजील और अर्जन्टीना में सोयाबीन की बुआई प्रभावित हुई।

बुआई में देरी और भूमि में नमी के कारण वहां पर प्रति हैक्टेयर उपज भी प्रभावित होने की आशंका हैै।

अभी तक विश्व में अमेरिका सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक देश था लेकिन अब इसका स्थान ब्राजील ने ले लिया है तथा अमेरिका दूसरे नम्बर पर आ गया है और अर्जन्टीना तीसरे स्थान पर ही है।

विश्व में कुल सोयाबीन उत्पादन में इन तीनों देशों का योगदान लगभग 81 प्रतिशत है।

अमेरिका में पहले ही उत्पादन कम हुआ है और बाकी दो प्रमुख देशों में भी उत्पादन के बारे में अनिश्चितता की स्थिति है।

इसके अतिरिक्त विश्व में इस समय सोयाबीन की भारी कमी बनी हुई है जबकि ब्राजील मंे सोयाबीन की फसल में देेरी की आशंका है।

हालांकि वहां के माटो ग्रासो प्रान्त में सोयाबीन की कटाई आरंभ हो चुकी है लेकिन गत वर्ष से काफी पीछे हैं।

जानकारों का कहना है कि ब्राजील और अर्जन्टीना में नई फसल का दबाव फरवरी में जाकर बनेगा जो तेजी का कारण बन रहा है।

इसके अतिरिक्त इंडोेनेशिया और मलेशिया में पाम आयल के उत्पादन में कमी के साथ मलेशिया में सीपीओ के नित बढ़ते भाव से सोयाबीन को सम्बल मिल रहा है क्योंकि सोया आयल की मांग बढ़ रही है।

जानकारों का कहना है कि आगामी दिनों जारी होने वाले अमेरिकी कृषि विभाग के सोयाबीन के उत्पादन, सप्लाई और स्टाक के आंकड़े भी सोयाबीन के भाव की दिशा तय करेंगे।

व्यापारियों को आशंका है कि ब्राजील तथा अर्जन्टीना में उत्पादन आंकड़ों में कमी की जा सकती है।

Tuesday, January 5, 2021

काटन में तेजी की संभावना, Spot cotton seen bullish on good demand

 काटन में तेजी की संभावना

सीसीआई की काटन की  अच्छी मांग
विश्व बाजार और घरेलू बाजार की स्थिति को देखते हुए हाजिर में काटन के भाव में अभी तेजी की संभावना बनी हुई है और जानकारों का कहना है कि शंकर-6 के भाव 45,000 रुपए प्रति खंडी (प्रति खंडी 356 किलो) के करीब पहुंच सकते हैं।
जहां एक ओर काटन कार्पोरेशन आफ इंडिया (सीसीआई) काटन की खरीद कर रही है वहीं बिक्री भी कर रही है।
देश में काटन की आवक में भी कमी आ रही है तथा कुल फसल का एक बड़ा भाग मंडियों आ चुका है।
काटन एसोसिएशन आफ इंडिया के अनुसार इस वर्ष यानि 2020-21 (अक्टूबर-सितम्बर) में काटन का उत्पादन 356 लाख गांठ (प्रति गांठ 170 किलो) होने का अनुमान है जबकि गत वर्ष 360 लाख गांठ था।
जानकारों का कहना है कि हालांकि इस वर्ष बुआई अधिक हुई है लेकिन वास्तव में उत्पादन इससे भी कम हो सकता है क्योंकि तेलंगाना और महाराष्ट्र आदि में उत्पादन कम होने की आशंका है। अन्य राज्यों भी उत्पादन कम हो सकता है।
सीएआई के अनुसार 31 दिसम्बर तक देश की मंडियों में 170.36 लाख गांठ यानि लगभग 48 प्रतिशत की आवक हो चुकी है।
इसमें से भी सरकारी एजेंसियों ने लगभग 78 लाख गांठों की खरीद की है।
इस प्रकार आगामी दिनों में काटन की आवक कम होती रहेगी और अब अधिकांश काटन सरकारी हाथों में चली गई है।
सीसीआई की सेल
इस समय सीसीआई काटन की बिक्री कर रही है और गत लगभग 10 दिनों में काटन के भाव में 500 रुपए प्रति खंडी की  वृद्वि कर चुकी है।
भाव वृद्वि के बावजूद लगभग एक सप्ताह में उसने लगभग 9 लाख गांठों की बिक्री की है।
जानकारों का कहना है कि ऐसा नहीं लगता कि वह भाव में कमी करेगी।
विश्व बाजार
इसी बीच, विश्व बाजार में काटन के भाव में तेजी बनी हुई है और मंगलवार को न्यूयार्क में काटन वायदा लगभग दो माह के उच्चतम स्तर यानि 80 सेंट प्रति पौंड के करीब पहुंच गया था।
जानकारों का कहना है कि विश्व में काटन का उत्पादन कम होने की आशंका से भाव वृद्वि हो रही है।

Monday, January 4, 2021

India may export 60 lakh ton sugar this season: ISMA

 

 

 

India may export 60 lakh ton sugar this season: ISMA

India may export 60 lakh ton sugar during the current sugar season 2020-21 (October-September) due to lower output in Thailand despite lower incentive for exports, says Indian Sugar Mills Association (ISMA).

Meantime, India’s Oct-Dec sugar output jumped 42% on year to 110.72 lakh tons.

So far, mills have signed contract to export around 10 lakh tons of sweetener and sugar have started moving for exports.

Though the actual expenses incurred on internal transport, ocean freight and marketing and promotion charges are much higher, the government had restricted the export subsidy for the sugar exports at Rs.6000 per ton considering that the world sugar prices were better in December 2020 as compared to what it was in September 2019.

 “Considering that the world wants Indian sugar, and the fact that sugar production is lower in Thailand, EU etc., India should be able to export its targeted volumes with the support of the Rs.6000 per ton of export subsidy during 2020-21,” said ISMA in a press release.

Sugar production in the second largest sugar exporting nation i.e. Thailand, is almost 80-90 lakh ton less than what they usually produce.

“Therefore, India has an opportunity to export its sugar to the Asian importing countries, especially Indonesia and Malaysia, in addition to its own traditional markets in Middle East, Sri Lanka, Bangladesh, and East Africa etc.” ISMA added.

India has a good opportunity to contract and export sugar till about March-April 2021, by when Brazilian sugar comes into the market.

 With Brazilian sugar production estimated to be over a record high of 380 lakh ton from April 2021, the net ex-mill sugar prices for Indian millers will not remain as good in future for their sugar exports.

OUTPUT UP 42%

Meantime, Indian mills during the first three months of the current season have produced 110.22 lakh tons of sugar, as compared to 77.63 lakh tons produced last year in the same period thanks of sharp jump in production in Maharashtra-the second largest producing state.

 In Maharashtra, 179 sugar mills, which are in operation, have produced 39.86 lakh tons till 31st December, 2020, as against 135 sugar mills which had produced 16.50lac tons last year upto same period.

 In Uttar Pradesh –the largest producer-sugar output stood at 33.66 lakh tons as against 33.16 lakh tons a year ago.

Sugar output in Karnataka-the third largest producer-sugar output went up to 24.16 lakh tons from 6.33 lakh tons last year.

  खाद्य तेलों में तेजी का दौर सीपीओ 7.25 प्रश, सोया आयल 5 प्रश बढ़ा ब्राजील, अर्जन्टीना में सोया में  देरी गत सप्ताह विश्व बाजार में खाद्य त...