Tuesday, December 29, 2020

सीएआइ द्वारा काटन निर्यात पर प्रोत्साहन का सुझाव/CAI suggests incentive to boost cotton extports

 काटन निर्यात पर प्रोत्साहन का सुझाव

कम होगा सराकरी खजाने पर बोझ-अतुल गनात्रा

काटन एसोसिएशन आफ इंडिया यानि सीएआइ के अध्यक्ष श्री अतुल गनात्रा ने सरकार को सुझाव दिया कि काटन निर्यात को प्रोत्साहन देकर सरकारी खरीद और इससे खजाने पर पड़ने बोझ को कम किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सरकारी एजेंसियों ने लगभग 115 लाख गांठ काटन की खरीद की जो एक रिकाड है।

इस वर्ष भी सरकार को अधिक खरीद करनी पड़ सकती है क्योंकि अभी तक लगभग 70 लाख गांठ की खरीद की जा चुकी है।

काटन एसोसिएशन आफ इंडिया की अठ्ठावनवीं वार्षिक आम सभा में बोलते हुए श्री गनात्रा ने कहा कि भाव में भारी गिरावट आने पर सरकार द्वारा किसानों को बिकवाली से रोकने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर काटन की खरीद आवश्यक है लेकिन निर्यात पर प्रोत्साहन देकर खजाने पर पड़ने वाले बोझ को कम किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि इससे भारतीय काटन उत्पादकों को भी अन्य देशों जैसे अमेरिका, आस्टेªलिया, ब्राजील आदि के किसानों की भांति प्रतिस्पर्धक दाम मिल सकेंगे।

श्री गनात्रा का कहना है कि इस समय विश्व बाजार में भारतीय काटन सबसे सस्ती है और यहां से निर्यात में बढ़ोतरी की व्यापक संभावनाएं हैं।

श्री गनात्रा का कहना है कि इस समय भारत विश्व में काटन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। यहां पर काटन का रकबा विश्व में सबसे अधिक है लेकिन प्रति हैक्टेयर उपज कम होना चिंता का विषय है।

भारत में काटन की प्रति हैक्टेयर उपज 500 किलो के आसपास है जबकि विश्व में औसत उपज 700 किलो है।

उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से प्रति हैक्टेयर उपज में बढ़ोतरी हुई है लेकिन इस दिशा में अभी और किये जाने की आवश्यकता है।

कोविड का कुप्रभाव

श्री गनात्रा ने कहा कि कोविड-19 ने देश के टैक्सटाईल सैक्टर को ्रबुरी तरह प्रभावित किया है।

कोविड-19 संकट से पूर्व आशा थी कि इस सैक्टर में सुधार की गति जारी रहेगी लेकिन इस महामारी ने टैक्सटाईल के प्रत्येक सैक्टर को अस्त-व्यस्त कर दिया था तथा पूरी श्रृंखला को प्रभावित किया।

हालांकि काटन वर्ष 2029-20 (अक्टूबर-सितम्बर) के दौरान देश में काटन का उत्पादन पूर्व वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़कर 360 लाख गांठ (प्रति गांठ 170 किलो) हो गया लेकिन कोविड-19 के कारण खपत में भारी कमी आई।

श्री गनात्रा के अनुसार हाल ही में समाप्त हुए काटन वर्ष यानि 2029-20 में काटन की खपत पूर्व वर्ष की तुलना में 19.75 प्रतिशत घट कर 250 लाख गांठ रह गई।

इससे पूर्व वर्ष में खपत 311.50 लाख गांठ थी।

भारत से काटन का निर्यात भी प्रभावित हुआ और केवल 50 लाख गांठ काटन का निर्यात ही किया जा सका जबकि अनुमान इससे कहीं अधिक का था।

विश्व बाजार

श्री गनात्रा का कहना है इंटरनैशनल काटन एडवाईजरी कमेटी यारि आइसीएसी के अनुसार 2019-20 में विश्व में काटन उत्पादन 260.5 लाख टन रहा जबकि खपत 225.4 लाख टन रही।

इससे 2019-20 सीजन के अंत में काटन का बकाया स्टाक 212.4 लाख टन रहा जो इस चालू वर्ष के अंत मंे बढ़कर उ216.5 लाख टन हो सकता है।


Sunday, December 27, 2020

CboT soy may soon climb to $13 per bushel

Soybean prices in Chicago Board of Trade (CboT) are likely to touch $13 per bushel mark soon due to weather concern in South America.

On Thursday, the benchmark March contract closed the session at $12.64 a bushel after hitting multi-year high of $12.75 a bushel.

Though there are expectations that there may be rains this week in some parts of Brazil and Argentine, the yield is likely to be lower than earlier estimates and overall output may fall short of projections.

Brazil has emerged as the largest soybean producer followed by the US and Argentine.

Insufficient rains have hampered the sowing operations in Argentine and there are fears that some of the projected area may remain un-sown this year.

Meantime, Crude Palm Oil price in Malaysia-the second largest producer- hit 9-year high last week on fears of sharp fall in December end-stocks in view of shrinkage in output and surging exports during December.

India’s April-Nov rice export crosses 100 lt-mark

Total rice exports from India during April-November, the first 8 months of the current fiscal crossed 100 lakh ton marks thanks to increased shipments of non-basmati rice due to competitive prices, data from APEDA shows.

During the period under review India exported total 100.72 lakh ton rice (comprising 70.25 lakh ton of non-basmati and 20.47 lakh ton of basmati rice) as against 50.77 lakh ton (comprising 31.57 lakh ton of non-basmati and 23.63 lakh ton of basmati rice).

Prices of Indian rice are competitive in the global market, said traders.

In global markets, Thailand's 5% broken rice was traded at $516-520 per ton and Vietnam's 5% broken was quoted at $500 per while Indian rice 5% broken was quoted at $381-387 per ton, said traders.

Prices of Thailand and Vietnam rice are higher due to shortage there.


Thursday, December 24, 2020

धान की खरीद गत वर्ष से 24 प्रश अधिक, Govt paddy buying up 24% until Wednesday

 धान की खरीद गत वर्ष से 24 प्रश अधिक

काटन खरीद 65.10 लाख गांठ

एक ओर जहां किसान तीन कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग को लेकर लगभग तीन सप्ताह से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं क्योंकि उन्हें डर है कि सरकार एमएसपी पर खरीद बंद कर देगी वहीं दूसरी ओर सरकारी एजंेसियां खरीफ फसलों की जोरशोर से खरीद कर रही हैं।

सरकार का कहना है कि बुधवार तक सरकारी एजेंसियांे ने देश के विभिन्न भागों में 20 लाख टन धान की खरीद की है जो गत वर्ष की इसी अवधि की खरीद 352.70 लाख टन की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।

पंजाब में सरकार ने सबसे अधिक-202.77 लाख टन- की खरीद की है जो कुल खरीद का 47 प्रतिशत भाग है।

सरकार पंजाब के अतिरिक्त हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, चंडीगढ़, तमिलनाडु, छत्तीस गढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिसा और अन्य धान उत्पादक राज्यों में निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है।

दलहन-तिलहन

सरकारी एजेंसियां निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर खरीफ दलहन, मूंग, उड़द, अरहर के अतिरिक्त सोयाबीन और मूंगफलल आदि खरीफ तिलहनों की खरीद भी कर रही है लेकिन उन्हें अधिक माल नहीं मिल रहा है क्योंकि बाजार में भाव एमएसपी से ऊपर चल रहे हैं।

सरकार ने 51.66 लाख टन दलहनों और तिलहनों को खरीदने का इंतजाम किया हुआ है।

सरकारी एजेंसियों ने अब तक एमएसपी पर 2.24 लाख टन मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन की खरीद की है।

इसमें लगभग 1.80 लाख टन केवल मूंगफली ही है।

मूंग, उड़द और सोयाबीन के बाजार भाव सरकार द्वारा तय एमएसपी से अधिक चल रहे हैं और किसान अपने उत्पाद व्यापारियों को बेच रहे हैं।

सरकार ने 1.23 लाख टन कोपरा खरीदने का भी फैसला किया है लेकिन अभी तक 5,089 टन कोपरा ही मिल पाया है।

काटन

सरकारी एजेंसी काटन कार्पोरेशन आफ इंडिया यानि सीसीआई ने 65 लाख टन काटन की खरीद की है।


रबी फसलों की बुआई गत वर्ष से अधिक, Rabi acreage higher than last year, despite farmer's ongoing agitation

 रबी फसलों की बुआई गत वर्ष से अधिक

गेहूं का रकबा औसत से कहीं ज्यादा


किसानों द्वारा लगभग 3 सप्ताह से तीन बिलों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर डटे रहने के बावजूद देश में रबी की बुआई 4.31 प्रतिशत बढ़कर 597.92 लाख हैक्टेयर पर पहुंच गई जबकि गेहंू की बुआई औसत क्षेत्रफल से अधिक हो चुकी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष इसी अवधि में रबी की बुआई  573.23 लाख हैक्टेयर पर हंुई थी।

इस वर्ष मोटे अनाजों को छोड़कर अन्य सभी जिंसों की बुआई गत वर्ष से आगे चल रही है।

गेहूं की बुआई 313.24 लाख हैक्टेयर पर हो चुकी है जबकि पांच वर्ष का औसत रकबा 303.28 लाख हैक्टेयर है।

गत वर्ष इसी अवधि में 297.39 लाख हैक्टेयर पर हुई थी।

दलहनों की बुआई 144.29 लाख हैक्टेयर पर हो चुकी है जबकि जो गत वर्ष की तुलना में 5.40 प्रतिशत अधिक है। सबसे अधिक वृद्वि चने के रकबे में हुई है जो 8 प्रतिशत बढ़कर 102.89 लाख हैक्टेयर हो गया है।

Wednesday, December 23, 2020

खाद्य तेलों में फिर तेजी का जलजला | Storm In Edible Oil

सीपीओ लगभग 9 वर्ष के रिकार्ड स्तर पर सीबोट में सोया, आयल में भी तेजी 

खाद्य तेलों के भाव में एक बार फिर तेजी आ गई क्योंकि जहां दक्षिणी अमेरिका में बारिश की कमी के कारण उत्पादन अनुमान से कम हो सकता है वहीं ब्राजील, अर्जन्टीना आदि में स्टाक की कमी है। यही नहीं पाम आयल की सप्लाई स्थिति जटिल होने के साथ ही मलेशिया में दिसम्बर में उत्पादन में कमी और निर्यात में वृद्वि के कारण सीपीओ के भाव लगभग 9 वर्ष के स्तर पर पहुंच जाने से भी तेजी को बल मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को खाद्य तेलों के भाव में गिरावट दर्ज की गई थी क्योंकि नए वायरस के कारण मांग प्रभावित होने की आशंका थी। 

सटोरिया का ताजा समर्थन पाकर मंगलवार को सीबोट में सोयाबीन के भाव 6 वर्ष का उच्चतम स्तर छू गए थे लेकिन बाद में आगामी सप्ताह ब्राजील, अर्जन्टीना आदि अन्य दक्षिणी अमेरिकी देशों में बारिश की संभावनाओं से भाव में कुछ गिरावट आई थी। इसी प्रकार सीबोट में सोया आयल में तेजी रही क्योंकि अर्जटीना में बंदरगाहों पर हड़ताल के कारण वहां से निर्यात नहीं हो पा रहा है। बुधवार को भी वहां पर बाजार तेज रहे। सोया आयल 40 सेंट का स्तर पार कर गया। जानकारों का कहना है कि दक्षिणी अमेरिका में बारिश के बावजूद वहां पर सोयाबीन के उत्पादन में गिरावट आना तय है क्योंकि प्रति हैक्टेयर उपज प्रभावित हो रही है। इससे फंडामेंट तेजी के ही बने हुए हैं क्योंकि स्टाक पहले ही कम है। यही स्थिति सीपीओ की है क्योंकि मलेशिया में उत्पादन कम है जबकि निर्यात बढ़ रहा है। वहां पर सीपीओ 9 वर्ष के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने को उतावला है। वहां पर सीपीओ 124 रिंगित बढ़कर बुधवार को 8 वर्ष 8 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 

घरेलू बाजार 
विश्व बाजार में तेजी का असर बुधवार को घरेलू बाजार में वायदा कारोबार और हाजिर में भी देखने को मिला। व्यापारियों का कहना है कि विश्व बाजार में भाव में काफी तेजी आ चुकी है और उसकी तुलना में घरेलू बाजार में कम। इससे ताजा आयात में पड़तल नहीं और इससे हाजिर में अभी और तेजी बनती है। एनसीडैक्स में सोया रिफाईंड जनवरी में 2.09 प्रतिशत की तेजी आई जबकि सोयाबीन जनवरी 2.14 प्रतिशत तथा सरसों जनवरी 1.20 प्रतिशत बढ़ गई। एमसीएक्स में सीपीओ में भी 2.04 प्रतिशत की तेजी आई। जानकारों का कहना है कि विश्व बाजार के रुख को देखते हुए तेजी का रुख अभी जारी रह सकता है।

  खाद्य तेलों में तेजी का दौर सीपीओ 7.25 प्रश, सोया आयल 5 प्रश बढ़ा ब्राजील, अर्जन्टीना में सोया में  देरी गत सप्ताह विश्व बाजार में खाद्य त...