मसालों में लगेगा तेजी का तड़का
राजेश शर्मा
-पिछले कुछ सप्ताहों से हल्दी, जीरा, धनिया आदि में तेजी का दौर बना हुआ है तथा आगामी महीनों में इनमें और तेेजी की संभावना बनी हुई है।
लगभग 10 वर्ष के बाद हल्दी ने 10,000 रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।
इसी प्रकार की स्थिति जीरा और धनिया की है।
केडिया कमोडिटी के श्री अजय केडिया का कहना है कि 2022 में कमोडिटीज का सुपर साईकिल है।
तेलों और काटन के बाद अब मसालों पर नजरें लगी हुई हैं।
श्री केडिया का कहना है कि 2022 में तेजी के मामले में मसालों के भाव की भी वही स्थिति हो सकती है जो 2021 में खाद्य तेलों की हुई थी और काटन की हो रही है।
उल्लेखनीय है कि 2021 वर्ष खाद्य तेलों की तेजी के लिए अभूतपूर्व रहा है।
No comments:
Post a Comment